कर्म से विधायक हैं, लेकिन मिजाज से पहलवान और डिस्को के भी शौक रखते हैं. खबर है कि दिल्ली पहुंचे तो विधायक जी ने अपने सारे ही शौक पूरे किए.और जब कैफियत पूछी तो साफगोई से सारे जवाब भी दिए. मिलिए चैंपियन विधायक से.