scorecardresearch
 
Advertisement

कमलनाथ मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल, कहा- ट्रांसफर में पैसे लगेंगे

कमलनाथ मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल, कहा- ट्रांसफर में पैसे लगेंगे

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही हैं कि डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं कराएंगे. इसमें पैसा लगता है, इसलिए उसे सस्पेंड ही कर देते हैं. वीडियो 24 सितंबर का बताया जा रहा है जब इमरती देवी डबरा अस्पताल का निरीक्षण करने गईं थीं. वीडियो में दिख रहा है कि किसी ने कैबिनेट मंत्री से जैसे ही कहा कि 'कांग्रेस कार्यकर्ता ही बुरे लोगों का सपोर्ट कर रहे हैं' तो इस पर मंत्री इमरती देवी ने कहा कि 'हमसे कह रहा है ट्रांसफर करा दो, हमने कही ट्रांसफर के पैसा लगेंगे, सस्पेंड करे देत हैं'.

Madhya Pradesh Woman and Child Development Minister Imarti Devi was caught on camera saying it takes money to transfer doctors, so we suspend them. The video was reportedly shot when she went for the inspection of Dabra hospital on September 24. In the viral video, Kamal Nath Minister can be heard saying that he(doctor) is asking for a transfer to which I replied it takes money to transfer doctors, so let me suspend you. Listen in to her.

Advertisement
Advertisement