कांग्रेस गैंगरेप के मुजरिमों को नपुंसक बनाने के पक्ष में नहीं है. पार्टी ने जस्टिस वर्मा कमेटी को ये सुझाव दिया है. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केमिकल कैस्ट्रेशन के प्रावधान के समर्थन में नहीं हैं. कांग्रेस ने रेप संबंधी कानून कड़े करने पर जो सुझाव दिए हैं, उनके मुताबिक, मुजरिमों को तीस साल सज़ा होनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस ने जल्द सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का भी सुझाव दिया है.