केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में शीला दीक्षित का जाना कांग्रेस को नागवार गुजरा है. दिल्ली में कांग्रेस लगातार केजरीवाल के खिलाफ पुतले फूंक रही है, ऐसे में शीला दीक्षित का केजरीवाल की पार्टी मेें जाना कांग्रेस को नाराज कर गया है.
Congress Party is upset with Sheela Dixit for attending Delhi CM Arvind Kejriwal's iftaar party.