क्या ओबामा के नारे से अपनी चुनावी नैया पार करना चाहते हैं नरेंद्र मोदी? हैदराबाद की रैली में रविवार को नरेंद्र मोदी का ‘यस वी कैन’ का नारा सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. आज तक ने सांसदों से जब मोदी के नारे पर राय मांगी तो ज्यादातर विपक्षी सांसद मोदी का मजाक उड़ाते नजर आए. हालांकि, बीजेपी ने इस नारे को जोशीला करार दिया है.