राजस्थान चुनाव प्रचार से पहले पुष्कर के सरोवर की पूजा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी जाति और गोत्र पर उठ रहे सवालों का जवाब भी दिया. पूजा से पहले संकल्प के दौरान अपनी ब्राह्मण जाति कौल और गोत्र दत्तात्रेय के नाम से संकल्प लिया .पूरे विधि विधान के साथ पुष्कर के ब्रह्मा घाट पर राहुल गांधी ने करीब 12 मिनट तक पूजा पाठ की. इस मौके पर राहुल गांधी के वंशावली रखने वाले पुरोहितों ने पूजा पाठ कराया और चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया. देखिए वीडियो. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.
Congress president Rahul Gandhi during his visit to famous Brahma temple here offered 'puja' and also revealed his 'gotra' as Kashmiri Kaul Brahmin, the priest of the temple said. The priest said, "Rahul Gandhi came to the temple to perform 'puja.' Motilal Nehru, Jawaharlal Nehru, Vijaylakhsmi Pandit, Indira Gandhi, Sanjay Gandhi, Maneka Gandhi and Sonia Gandhi are all Kashmiri Pandits."