राफेल पर संसद से लेकर सड़क तक महाभारत छिड़ी है. विपक्षी दल इस डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ये कह रहे हैं कि पीएम मोदी व्यक्तिगत तौर इस मामले में दखल दे रहे थे. अनिल अंबानी की झोली में उन्होंने 30 हजार करोड़ डाल दिए. संसद में राफेल पर कैग रिपोर्ट के बीच राहुल गांधी आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.मीडिया से बातचीत में उन्होंने इसकी जानकारी दी है.
Congress president Rahul Gandhi said Narendra Modi had violated the oath of secrecy by informing Anil Ambani of his intention to change the Rafale deal. Rahul gandhi Will address a detailed presser on Rafale on CAG report on Wednesday.