scorecardresearch
 
Advertisement

पुरोहित का खुलासा-राहुल के नाना-नानी भी पुष्कर में कर चुके हैं पूजा-अर्चना

पुरोहित का खुलासा-राहुल के नाना-नानी भी पुष्कर में कर चुके हैं पूजा-अर्चना

पुष्कर के ब्रह्मा घाट पर राहुल गांधी ने करीब 12 मिनट तक पूजा पाठ की. इस मौके पर उनकी वंशावली रखने वाले पुरोहितों ने पूजा पाठ कराया और चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया. पूजा पाठ कराने वाले पुष्कर सरोवर के पुरोहित दीनानाथ कौल ने कहा कि राहुल गांधी अपने पूरे परिवार की वंशावली देखकर बेहद खुश हुए. हमने उन्हें दिखाया कि 1921 में उनके परदादा मोतीलाल नेहरू ने यहां पर विधि विधान के साथ पूजा पाठ की थी. उन्होंने पुष्कर शहर में स्वतंत्रता संग्राम के लिए हो रही बैठक में हिस्सा भी लिया था. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के इटली से आए नाना नानी ने भी हिंदू विधि विधान के साथ यहां पर पूजा-अर्चना की थी. देखें वीडियो. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Congress President Rahul Gandhi on Monday, 26 November, paid obeisance at the 13th century dargah of Sufi saint Khwaja Moinuddin Chisti in Ajmer and visited the Pushkar Sarovar later in the day, as part of his election campaign in Rajasthan. Gandhi was accompanied by Rajasthan Congress Chief Sachin Pilot and Former Chief Minister Ashok Gehlot. Gandhi family's traditional khadim (cleric) helped him perform 'ziyarat' (ritual) at the dargah in Ajmer.

Advertisement
Advertisement