चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले गीर जाकर सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए, यहां गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी उनके साथ नजर आए.कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी अब राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल पार्टी नेताओं से भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पहली बार गुजरात पहुंच रहे हैं. राहुल वहां के संगठन को नया रूप और मजबूती देने की दिशा में भी चर्चा कर सकते हैं.