scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल मुद्दे पर मोदी-राहुल का वार पलटवार

राफेल मुद्दे पर मोदी-राहुल का वार पलटवार

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लोकसभा में जोरदार हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस डील से जुड़े कई सवालों का जवाब मोदी सरकार नहीं दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनका आरोप रक्षा मंत्री या मनोहर पर्रिकर पर नहीं है, बल्कि करप्शन का सीधा आरोप पीएम नरेंद्र मोदी पर है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राफेल स्कैम में सीधे तौर पर शामिल हैं.  राहुल गांधी ने सवाल गिनाते हुए कहा कि उनका सवाल है कि अनिल अंबानी को इस डील में कौन लाया? राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी पर फैसला किसने किया? ये जवाब देश को चाहिए. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री को कहा कि उन्होंने संसद में दो घंटे से ज्यादा देर तक बोला लेकिन ये नहीं बताया कि राफेल का ठेका HAL से छीनकर अनिल अंबानी को किसने दिया? देखें- ये पूरा वीडियो.

Congress president Rahul Gandhi attacked PM Narendra Modi over Rafale deal in Lok Sabha. He challenged PM Modi to answer his questions over the issue. He alleged irregularities in the deal for 36 aircraft and claimed that the Narendra Modi government is buying them at a price much higher than the one that was being negotiated by the previous government. The party has also been accusing the government of favouring Anil Ambani firm in the deal. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement