scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया हिंसा को लेकर India Gate पर बैठीं प्रियंका गांधी का धरना

जामिया हिंसा को लेकर India Gate पर बैठीं प्रियंका गांधी का धरना

महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं. इसके साथ ही जामिया में हुई हिंसा मामले पर भी प्रियंका गांधी धरने पर बैठी हैं. प्रियंका गांधी के साथ-साथ उनके समर्थक भी धरने पर बैठे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा है कि देश गुंडों की जागीर नहीं है.

Congress leaders led by Priyanka Gandhi hold dharna at India Gate to express solidarity with Jamia students and for the safety and security of women in the country. Along with Priyanka Gandhi, her supporters are also sitting on Dharana. Priyanka Gandhi has said that this country is not the property of goons. Watch the video.

Advertisement
Advertisement