scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सरकारी बंगला करेंगी खाली, यह बंगला बनेगा प्रियंका का नया आशियाना!

VIDEO: सरकारी बंगला करेंगी खाली, यह बंगला बनेगा प्रियंका का नया आशियाना!

प्रियंका गांधी वाड्रा फिर चर्चा में हैं. इस बार सरकार को लेकर अपने हमलावर तेवर की वजह से नहीं बल्कि अपने सरकारी बंगले को लेकर. प्रियंका गांधी से दिल्ली के लोधी रोड में स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है. नोटिस के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा की वजह से प्रियंका को सरकारी बंगला मिला था. चूंकि अब एसपीजी सुरक्षा उनके साथ नहीं है इसलिए वो यहां नहीं रह सकतीं. प्रियंका को दिल्ली का बंगला खाली करने का नोटिस मिलते ही लखनऊ का कौल हाउस फिर चर्चा में आ गया है. अटकलें तेज हैं कि प्रियंका लखनऊ के कौल हाउस को अपना आशियाना बना सकती हैं. कौल हाउस इंदिरा गांधी की मामी और कांग्रेस की भूतपूर्व नेता शीला कौल का है. देखिए वीडियो.

Priyanka Gandhi Vadra has been planning to move out of Delhi to Lucknow as the base camp for her political plans to resurrect the Congress in Uttar Pradesh. The notice yesterday to vacate her government bungalow has accelerated her plans, say sources. The Congress general secretary was served notice yesterday to vacate by August 1 the bungalow allotted to her in 1997 for security reasons. The notice said the allotment stands cancelled as she is no longer an SPG (Special Protection Group) protectee. Watch video.

Advertisement
Advertisement