scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी बोले- 1 साल में 1 करोड़ लोगों ने रोजगार खोया

राहुल गांधी बोले- 1 साल में 1 करोड़ लोगों ने रोजगार खोया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेता इस रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. राहुल बोले कि पहले हिंदुस्तान की भाईचारे की छवि थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस छवि को नुकसान पहुंचा दिया है. इस रैली में मुख्य रूप से राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा.

Prime Minister Narendra Modi has no knowledge of economy, Rahul Gandhi said today at a rally in Rajasthan, adding that using old parametres, India Gross Domestic Product (GDP) is growing only at 2.5 per cent. The Congress leader also accused PM Modi of destroying the image of India abroad.

Advertisement
Advertisement