scorecardresearch
 
Advertisement

Video: कांग्रेस के कप्तान पर मंथन, रेस में सबसे आगे मुकुल वासनिक

Video: कांग्रेस के कप्तान पर मंथन, रेस में सबसे आगे मुकुल वासनिक

राहुल युग के बाद के कांग्रेस पर माथापच्ची शुरू हो गई है. राहुल के बाद कांग्रेस के कप्तान पर मंथन जारी है. कांग्रेस के 5 जोन के नेता इस पर सलाह-मशविरा कर रहे हैं. 21 साल बाद ऐसा होगा जब कांग्रेस की बागडोर गैर गांधी के हाथ में होगी. सूत्रों के मुताबिक इस रेस में कई नाम हैं. जैसे- शिंदे, मलिल्कार्जुन खड़गे, सिंधिया, सचिन पायलट लेकिन रेस में सबसे आगे मुकुल वासनिक चल रहे हैं.

CWC to decide the new party president after consulting workers, after which a second CWC meeting will be called to approve the name. Many names are doing rounds for the post of Congress president, but no consensus has been achieved. Watch video.

Advertisement
Advertisement