राहुल युग के बाद के कांग्रेस पर माथापच्ची शुरू हो गई है. राहुल के बाद कांग्रेस के कप्तान पर मंथन जारी है. कांग्रेस के 5 जोन के नेता इस पर सलाह-मशविरा कर रहे हैं. 21 साल बाद ऐसा होगा जब कांग्रेस की बागडोर गैर गांधी के हाथ में होगी. सूत्रों के मुताबिक इस रेस में कई नाम हैं. जैसे- शिंदे, मलिल्कार्जुन खड़गे, सिंधिया, सचिन पायलट लेकिन रेस में सबसे आगे मुकुल वासनिक चल रहे हैं.
CWC to decide the new party president after consulting workers, after which a second CWC meeting will be called to approve the name. Many names are doing rounds for the post of Congress president, but no consensus has been achieved. Watch video.