कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार से विलफुल डिफॉल्टर्स की जानकारी मांगी. उन्होंने संसद के अंदर और बाहर बैंक घोटाले के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. हालांकि, राहुल गांधी के विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या को लेकर दो अलग-अलग बयान सामने आया. संसद में राहुल गांधी ने कहा कि बैंकों को लूटने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि सरकार ने 50 डिफॉल्टर्स का जिक्र किया है, तो सरकार उन 50 डिफॉल्टर्स के नाम गिनाए. वहीं, संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार से 500 डिफॉल्टर्स की जानकारी मांगी. वीडियो देखें.