scorecardresearch
 
Advertisement

2019 के रण में राफेल बना राहुल गांधी का 'हथियार'

2019 के रण में राफेल बना राहुल गांधी का 'हथियार'

राफेल पर संसद में दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री राफेल मुद्दे पर रण छोड़कर भाग रहे हैं. इससे पहले बुधवार को राहुल ने लोकसभा के अंदर और बाहर राफेल मुद्दे पर सरकार की धज्जियां उड़ा दीं. सुनिए कि दो दिन में राहुल ने संसद में,  प्रेस कॉन्फ्रेंस में और अब संसद के बाहर कैसे तीन बार सरकार को घेरा.

Rahul Gandhi today resumed his attacks on Prime Minister Narendra Modi, accusing him in a tweet of fleeing parliament instead of facing questions on the Rafale jet deal. Rahul Gandhi says Prime Minister Narendra Modi ran away to Lovely University in Punjab, where he is lecturing students instead of taking part in a discussion in Parliament on the NDA deal for French Rafale jets.

Advertisement
Advertisement