scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस ने BJP पर दागे सवाल

पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस ने BJP पर दागे सवाल

पुलवामा हमले के आज एक साल हो गए. एक साल पहले CRPF की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ था और चालीस जवानों ने बलिदान देकर देश के लिए सर्वोच्च फर्ज अदा किया था. आज इन्हीं जवानों की याद में पुलवामा में बने स्मारक में उनकी यादों को समेटा गया. लेकिन आज का दिन शहादत को सलामी के बीच सियासी संग्राम का भी बन गया है. देखिए वीडियो.

A year ago, on 14 February 2019, suicide bomber Adil Ahmd Dar targetted a CRPF convoy ferrying jawans from Jammu to Srinagar near Pulwama. 40 soldiers sacrificed and paid their highest duty for the country. But even on this day, politics is on its peak over the Pulwama attack.

Advertisement
Advertisement