राजस्थान में कांग्रेस खेमे में आज भी जबरदस्त हलचल है. राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की विधायकों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी लोकतंत्र को ध्वस्त करने में जुटी है. रणदीप सुरजेवाला ने बातचीत के दौरान भीलवाड़ा मॉडल का भी जिक्र किया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले रणदीप सुरजेवाला.