सुप्रीम कोर्ट में आज यानि बुधवार को अयोध्या विवाद की सुनवाई खत्म हो गई है. सबसे आखिर में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी गईं. अब सुप्रीम कोर्ट ने लिखित हलफनामा, मोल्डिंग ऑफ रिलीफ को लिखित में जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान भाजपा और संघ पर साधा निशाना. साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में जताया जीत का भरोसा.