वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी जानकारी दी. पीएम मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. पैकेज में से 6 लाख करोड़ रुपये कैसे और कहां खर्च किए जाएंगे इसके बारे में वित्तमंत्री ने बताया. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इसे लेकर सरकार की ओलचना की. उन्होंने कहा कि 6 लाख करोड़ में से अगर एक नया पैसा, पीएम किसान या जनधन योजना के खाताधारकों, जिन्होंने नौकरी खोई है उनके खातों में पहुंच जाए तो मुझे बता देना. देखें वीडियो.