कैलेंडर से कैलेंडर टकराए. एक कैलेंडर कांग्रेस का है और दूसरा बीजेपी का. पहले राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हर महीने का ब्योरा जारी किया तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस का हर महीने का ब्योरा जारी कर दिया. मतलब कोरोना पर लड़ाई, दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस-बीजेपी में तीखी बहस देखने को मिली. बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को बी ग्रेड मूवी का कॉमेडियन बता दिया. देखें क्या बोले संबित पात्रा.
On Tuesday, a twitter war sparkled between Rahul Gandhi and Prakash Javadekar. Javadekar took to twitter to hit back at Rahul Gandhi after the Congress leader questioned the Narendra Modi-led government over its handling of the coronavirus pandemic. During a debate Halla Bol over the same, Congress spokesperson called Sambit Patra a comedian of a B grade film. Watch what Sambit Patra said.