विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफाई पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सुषमा जी ने जो भी किया, चुपके से किया. राहुल ने कहा, 'सुषमा जी ने अच्छा, लेकिन खोखला भाषण दिया. उन्होंने पूछा कि क्या सोनिया जी ऐसा करतीं? उनके बेटे के तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह ऐसा नहीं करतीं. '
CONGRESS STAGE PROTEST IN PARLIAMENT AND RAHUL GANDHI STATEMENT ON SUSHMA SWARAJ