मोदी जब भी बोलते हैं, खलबली मचती है. विषय चाहे जो हो, मोदी हर मुद्दे पर बोल सकते हैं, और किसी भी मुद्दे को अपने एजेंडे में फिट करना जानते हैं. उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया. छात्रों और युवाओं के बहाने उन्होंने देश की चिंता की, देश की ख़ामियां गिनाईं. संकेत इस बार भी वही, कि मोदी गुजरात को गुजरात बना सकता है तो भारत को भारत क्यों नहीं. जवाब में कांग्रेस ने भी उन पर कड़ा हमला बोला.