मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बड़ी रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन को संबोधित किया. राहुल के दमदार संबोधन के बाद उनकी वाह-वाही बुलंद आवाज और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ की गई.वहीं अपना संबोधन खत्म कर राहुल गांधी जब अपनी सीट पर जाकर बैठे तो वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबीं आजाद ने उनसे हाथ मिलाकर उनके भाषण की तारीफ की. इतना ही नहीं राहुल के संबोधन के बाद कैमरे की जद में आए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चेहरे की मुस्कुराहट ने ही उनकी खुशी बयां कर दी.