कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पांच मांगें रखी हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना है कि 24 हजार रुपये की सीमा तय कर लोगों की आर्थिक स्वतंत्रता पर चोट की जा रही है. इसलिए अब कैश निकालने की सीमा समाप्त करनी चाहिए. इसके साथ ही नोटबंदी से किसानों को ज्यादा परेशानी हुई है, इसलिए किसानों का कर्ज माफ किया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को 20 फीसदी बोनस दिया जाए. राहुल गांधी ने मांग की है कि मनरेगा के दिन और दिहाड़ी को दोगुना किया जाए. राहुल ने पीएम से पूछा कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया, इसका जवाब मोदी पूरे देश को दें. 10 मिनट में देखें अब तक की 50 बड़ी खबरें.
congress vice president rahul gandhi demand to modi govt over demonetisation on 132nd congress foundation day