scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल ने नोटबंदी को बताया गरीबों पर PM मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक

राहुल ने नोटबंदी को बताया गरीबों पर PM मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के 'जन वेदना सम्मेलन' में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी देश को बेवकूफ समझते हैं. नोटबंदी का उद्देश्य डर फैलाना था और पीएम मोदी ने किसान, गरीब, मजदूर का पैसा छीना है. राहुल ने कहा कि इस सूट-बूट सरकार की नीति 'राम-राम जपना गरीब का माल अपना' है.राहुल गांधी ने मोदी सरकार को डर की सरकार ठहराते हुए 14 बार डरो मत का नारा दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने आरबीआई संस्थान को ही खत्म कर दिया.राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और हमारे प्रधानमंत्री को ये कहने की आदत हो गई है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया. देश के लोग जानते हैं कि हमने क्या किया. लोग जानते हैं कि कैसे हमारे नेताओं ने देश के लिए खून और आंसू बहाए.

congress vice president rahul gandhi speech in janvedna sammelan against demonetisation

Advertisement
Advertisement