कांग्रेस की युवा क्रांति रैली को लेकर दिल्ली से नोएडा तक भारी जाम लगा है. कई राज्यों का सफर करते हुए कांग्रेस के युवाओं की रैली दिल्ली में कदम रख रही है. भीड़ इतनी भारी है कि दिल्ली से यूपी वाले कई रुट पर भयंकर जाम लग गया है. पुलिस भी हालात को संभालने में नाकाम दिख रही है. सुबह-सुबह दफ्तर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए हालात बेकाबू हैं. पुलिस को कुछ नहीं सूझा तो उसने जहां तहां बैरिकेडिंग करके ट्रैफिक इंतजामों की पोल खोल दी.