पठानकोट हमले का कनेक्शन हाल-फिलहाल में कई वाकयों से जुड़ता दिख रहा है. चाहे वो गुरुवार को सनसनीखेज अंदाज में पंजाब पुलिस के एसपी का अपहरण हो, जासूसी के आरोप में धरे गए एयरमैन रंजीत का खुलासा हो या फिर बीएसएफ के हेड कांस्टेबल का जासूसी कांड. देखें सारे कनेक्शनों का खुलासा.