गंगा बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वामी निगमानंद की मौत पर अब नया विवाद  खड़ा हुआ है. विवाद परिवार और आश्रम के बीच है. आश्रम ने उनकी समाधि की तैयारी की है तो परिवार अब उनके अंतिम संस्कार का हक चाहता है.