कोरोना के पीछे कोई है. अरसे से इस बात की चर्चा चल रही है कि कोरोना के पीछे कोई है. अमेरिका चीन पर इल्जाम लगाता है, बदले में चीन अमेरिका से सवाल पूछता है. इन सबके बीच हुई एक हत्या, अमेरिका के पीट्सबर्ग में चीनी मूल के एक डॉक्टर की हत्या. इसके बाद मामला और तूल पकड़ लिया है, ऐसा इसलिए कि ये डॉक्टर कोरोना पर ही शोध कर रहे थे. क्या वो कोई पर्दाफाश करने वाले थे, अगर हां तो किसका. क्या है इस सनसनीखेज हत्याकांड का सच.