दीवाली चंद रोज़ दूर है लेकिन रौनक पहले से ही छाई है. घरों से लेकर बाज़ारों तक, ख़रीददारी जमकर चल रही है. मिठाइयों में मिलावट तो पुरानी बात हो चुकी है. अब बात है पुरानी मिठाइयों के व्यापार की. आज हम आपको हरी-हरी मटर का धोखा और स्वादिष्ट पनीर में हो रही हेराफेरी का खेल भी दिखाएंगे.