गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिल दो तिहाई बहुमत से लोकसभा में पास हो गया. राज्यसभा में अब अगली परीक्षा होगी. इस बिल को सैद्धांतिक मंजूरी देने वाले विपक्ष का कहना है कि यहां वह संख्या बल पर पास तो कर सकती है, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट में कैसे पास करेगी.
Constitutional amendment bill has been passed in the Lok Sabha with a two-thirds majority for giving 10 percent reservation to poor upper castes. Now the next examination will be held in the Rajya Sabha. The opposition, which gives the theoretical clearance to this bill, says that how to pass bill to the Supreme Court.