scorecardresearch
 
Advertisement

आरक्षण बिल को लोकसभा की मंज़ूरी, अब राज्यसभा की बारी

आरक्षण बिल को लोकसभा की मंज़ूरी, अब राज्यसभा की बारी

सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में मंगलवार रात पास हो गया. अब आज दोपहर दो बजे चर्चा के लिए इसे राज्यसभा में रखा जाएगा. राज्यसभा में यूं तो सरकार को बहुमत नहीं है लेकिन दावा है कि ऊपरी सदन की इसे मंजूरी मिल जाएगी. लोकसभा ने जैसे ही भारी बहुमत से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नौकरियों में आरक्षण का संविधान संशोधन प्रस्ताव पर मुहर लगाई कई शहरों में जश्न छा गया.

Lok Sabha today passed the Constitution (124th Amendment) Bill 2019 to provide 10 per cent reservation in jobs and educational institutions to economically backward section in the general category. After an over four and half hours of debate, 323 Lok Sabha members voted in support of the bill while only three voted against it. Bill to be moved in Rajya Sabha on Wednesday last day of the session.

Advertisement
Advertisement