मई से लेकर अबतक चीन और भारत के बीच LAC पर जो तनाव चल रहा है. उसकी जड़ में एक सड़क है. जिसे कहते हैं.. दौलतबेग ओल्डी रोड. ये सड़क LAC के साथ साथ बन रही है. इसे भारत बहुत तेजी से बना रहा है और यही बात चीन को चुभ रही है. अब तक आप अलग-अलग रिपोर्ट्स में इस सड़क के बारे में सुनते आए हैं, लेकिन आज हम आपको इस सड़क पर लेकर चल रहे हैं. ये दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है. जहां से आजतक ने सुपर एक्सक्लूजिव रिपोर्ट आपके लिए तैयार की है. इस रिपोर्ट को देखकर आपको अंदाजा होगा कि भारत और चीन के टकराव की जड़ में क्या है. आजतक संवाददाता गौरव सावंत आज दुनिया की सबसे ऊंची सड़क से चीन की साजिशों को बेनकाब कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि भारत ने एक सड़क से कैसे चीन के पूरे गेम प्लान को पलट दिया है.
Aajtak brings you an exclusive insight into the construction of an all-weather road which will connect Leh with Daulat Beg Oldie at the base of the mighty Karakoram Mountain at an altitude of 16,696 feet. The road will enable Indian armed forces to quickly transport men and equipment to LAC in Ladakh region.