देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है. तेज बर्फबारी से जबर्दस्त तरीके से ठंड बढ़ गई है. ठंड के कारण केदारनाथ में सन्नाटा फैला है, लेकिन बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से आम जनजीवन पर असर पड़ा है. घाटी में हर तरफ सफेद चादर बिछी हुई है. करगिल हाईवे को बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है. उत्तरकाशी में भी बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है.
Kashmir valley is under grip of cold wave as higher reaches of valley received fresh snowfall and plains like Srinagar and other towns witnesses moderate rains. This year winters arrived early in Kashmir valley and untimely snowfall on first week of November. Heavy snowfall has severely increased cold. Heavy snowfall in many areas of Kashmir has affected common life. In Uttarkashi, the snowfall has increased in the cold.