जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के चल रहे विवाद के बीच लगे नए पोस्टर पर हंगामा मच गया है. गोदावरी हॉस्टल के सामने बस स्टैंड पर याकूब मेमन के नाम से विवादित पोस्टर चिपकाए गए. इसमें किसी संगठन का नाम नहीं है लेकिन ज्युडिशियल कीलिंग की चर्चा की गई है.