क्या व्यापम घोटाले में संघ नेताओं को बचाने की कोशिश हो रही है. शनिवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने जो बयान जारी किया है, उससे पुलिस की मंशा पर सवाल उठते हैं क्योंकि आज तक के पास जो एसटीएफ को दिया गया आरोपी मिहिर का बयान है उसमें साफ लिखा है कि मिहिर ने पूर्व संघ प्रमुख सुदर्शन से परीक्षा में पास कराने के लिए पैरवी करने को कहा था और इसके बाद सुदर्शन जी मध्यप्रदेश के तत्कालीन शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी से बात की थी.