नक्सल समस्या का हल क्या है. जितना पेचीदा मुद्दा उतना ही पेचीदा हल, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि नक्सली समस्या का हल सिर्फ और सिर्फ बातचीत ही है. वैसे नरेंद्र मोदी का यह बयान हैरान करता है, क्योंकि बीजेपी का रुख इस मसले पर यह नहीं है.