पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. तेल की कीमतों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. विपक्षी दल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार उछाल पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यूपी विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध पर उतरे तो पुलिस ने भी लाठियां भांजी. देखें वीडियो.
Samajwadi Party (SP) workers protesting outside the Uttar Pradesh assembly over hike in fuel prices were lathicharged by the Lucknow Police on Friday. Fuel prices witnessed another hike on Friday, even as citizens and politicians staged protests against the sharp surge. Watch the video for more information.