कोरोना वायरस के लिए कारगर दवा बनाने के लिए कई देश मेहनत कर रहे हैं. साथ ही वैज्ञानिक इस वायरस की पहचान करने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. लेकिन इस महामारी का वायरस पकड़ में नहीं आ रहा. इससे कोरोन का टेस्ट करने वाले लोगों का वायरस की चपेट में आने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन अब देश के IISC के वैज्ञानिकों ने खांसी से पैदा होने वाली आवाज से कोरोना का पता लगाने के लिए एक डिवाइस पर काम कर रहे है, जो खांसी की आवाज से बता देगी कि कोरोना है या नहीं.
Amid the outbreak of corona, a team of scientists at the Indian Institute of Science, Bangalore, is working on developing a tool to identify corona based on the sound waves emanating from the respiratory, cough and respiratory system.