कोरोना की मार से जूझ रहे दुनिया के कई देशों की तरह ही भारत भी बुरी तरह से इस महामारी की चपेट में है. यदि अमेरिका और ब्राजील समेत कोरोना के सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों से तुलना करें तो हम देखते हैं कि कोरोना संक्रमण के बढने की दर के मामले में भारत की स्थिति काफी बेहतर है. यह प्रति लाख की आबादी पर 2 अगस्त तक के आंकड़े हैं.
Coronavirus cases in India have now crossed the 18.55-lakh mark while death toll has neared the 39,000-mark. While coronavirus cases continue to spike in India, the numbers are still much lower than in the US or Brazil in terms of cases per lakh population.