scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Crisis: हॉस्पिटल में बेड्स के दावों और हकीकत में कितना है अंतर, देखें

Corona Crisis: हॉस्पिटल में बेड्स के दावों और हकीकत में कितना है अंतर, देखें

जिन राज्यों में कोरोना संकट है, वहां सबसे बड़ा संकट तो अस्पताल में बेड का है. अस्पतालों के बाहर बेड नहीं है की पर्चियां चिपकी हुई हैं. दिल्ली, यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों के तमाम अस्पतालों की गैलरी में स्टेचर पर मरीजों का इलाज हो रहा है वहीं बेड न मिलने की वजह से कई गंभीर मरीज दम भी तोड़ रहे हैं. सरकारें दावा कर रही हैं कि कहीं बेड का संकट नहीं है, लेकिन अस्पतालों में देखें क्या हाल है.

The biggest crisis in most of the corona suffering states is hospital beds. patients are being treated on stretchers in the galleries of most of the hospitals in Delhi, UP, and Rajasthan. Many serious patients are dying due to a lack of beds. Governments are claiming that there is no shortage of beds but watch this report.

Advertisement
Advertisement