कोरोना की वैक्सीन बने इसके पहले ही कोरोना के खिलाफ विश्व वैक्सीन युद्ध शुरु हो गया है. अमेरिका, ब्रिटेन, और कनाडा ने आरोप लगाया है कि रूस कोरोना वैक्सीन के परीक्षण को हैक करने की कोशिश कर रहा है. ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर स्पेस सेंटर ने अमेरिका और कनाडा को अपने साथ लेकर आरोप लगाया है कि रूस कोविड-19 वैक्सीन बनाने वालों से जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा है. आरोपों है कि रूसी खुफिया एजेंसी का हिस्सा मानी जाने वाली APT29 यूनिट हैकिंग की कोशिश कर रही है. APT29 को Cozy बेयर के नाम से भी जाना जाता है. इस आरोप के बाद अब दुनिया में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चलेगा. लेकिन उसके पहले आप ये रिपोर्ट देखिए. जो बताती है कि कोरोना को खत्म करने के लिए जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है.