महामारी के रूप में कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुकी है. कोरोना वायरस के कारण सात हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच, कोरोना की वाराणसी में काशी की गलियों में फिल्म स्त्री की तर्ज पर 'ओ कोरोना कल आना' के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. दीवारों पर लगे ये पोस्टर लोगों के लिए आकर्षण का विषय बने हुए हैं. वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के खोजवा इलाके की गलियों में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे पोस्ट दीवारों पर चस्पा हुए दिखे. जिस पर फिल्म स्त्री के एक सीन की तर्ज पर लिखा हुआ है कि 'ओ कोरोना तुम कल आना' पोस्टर के नीचे इस पोस्टर को छपवाने वाले शख्स का नाम भी गया है. वीडियो देखें.