कोरोना वायरस के लिए कारगर दवा बनाने के लिए कई देश मेहनत कर रहे हैं. साथ ही वैज्ञानिक इस वायरस की पहचान करने और कई तरीके अपना रहे हैं. लेकिन इस महामारी का वायरस पकड में नहीं आ रहा. लेकिन कोरोन का टेस्ट करने वाले लोगों वायरस की चपेट में आने का खतरा और ज्यादा बढ जाता है. लेकिन अब देश के IISC के वैज्ञानिकों ने खांसी से पैदा होने वाली आवा से कोरोना का पता लगाने के लिए एक डिवाइस पर काम कर रहे है, जो खांसी की आवाज बता देगी कोरोना है या नहीं. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.