कोरोना वायरस की दहशत के बीच चीन के वुहान में फंसे भारतीय लोगों को लेकर एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान भारत पहुंच चुका है. 423 यात्रियों की क्षमता वाले बोइंग बी-747 विशेष विमान ने शुक्रवार देर रात चीन के वुहान से उड़ान भरी थी. इस विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी. इसके अलावा विमान में पैरा मेडिकल स्टाफ भी था, जिसके पास जरूरी दवाइयां, मास्क, ओवरकोट और पैक किया हुआ भोजन था. इसके अलावा इंजीनियर्स और सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भी इस फ्लाइट में मौजूद थी. यह विमान शनिवार की सुबह 7 बजे के बाद नई दिल्ली पहुंचा.
Air India jumbo B747 plane, evacuating 324 Indian nationals from the coronavirus-hit Wuhan in China, landed here on Saturday morning, officials said. The plane reached Delhi around 7.30 am, they said. With 324 passengers, special flight has taken off for India from Wuhan. It may reach Delhi at 7.30am, said an Air India spokesperson at 1.19 am on Saturday. There are five doctors from Ram Manohar Lohia (RML) Hospital and one paramedical staff on board, said the Air India spokesperson.