आप लगातार कोरोना वायरस के बारे में सुन रहे हैं लेकिन आपने चीन के वुहान शहर की हालत के बारे में नहीं सोचा होगा. एक ऐसा शहर जहां दुनिया का सबसे ख़तरनाक वायरस फैला हुआ हो, जो दुनिया की नज़र में खलनायक बन चुका हो, वो शहर अपनी सबसे बड़ी आपदा के बीच किस कदर चुप है? ये दिखाने वाला एक वीडियो जारी हुआ है. चाइना फाइल नामक ऑनलाइन मैगज़ीन ने एक स्थानीय फ़ोटोग्राफ़र को वुहान शहर की ड्रोन फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए कहा और इसके बाद वुहान की खामोशी से भरी तस्वीरें सामने आईं. वहां की सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर है. बाज़ार सूने पड़े हैं. पूरे शहर में एक खालीपन, घबराहट और तनाव है. आपको याद दिला दें कि चीन में 31 हज़ार से भी ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.