लॉकडाउन का पहला दिन पूरी तरह अफरातफरी भरा रहा. सड़कों पर सन्नाटा कम था, भीड़ ज्यादा. सीमाओं का हाल ये था कि वहां घंटों तक जाम लगा रहा. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो रोज कमाते हैं, फिर खाते हैं. वहीं शेयर मार्केट में आज ब्लैक मंडे था क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट हुई. हालात ये थे कि मार्च के महीने में दूसरी बार लोअर कट लगाना पड़ा. अब आशंका रोजगार के मौके और कम होने और विकास दर में गिरावट की जताई जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
The first day of lockdown was full of chaos. There was more crowd then the silence on the streets. Long traffic jam is seen on state borders. An FIR under sections of epidemic disease act has been registered at Dwarka North Police Station in Delhi against a family for violating home quarantine rules. Delhi CM Kejriwal during a press conference said that strict punishment will be given for violating lockdown norms. Watch video.