कोरोना को डाउन करने के लिए हिंदुस्तान में लॉकडाउन है. लेकिन कोरोना सिमट ही नहीं रहा. कल एक दिन में 100 से ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ी और आज भी रफ्तार जारी है. अब तक कोरोना पॉजिटव का आंकड़ा 400 से भी ज्यादा जा पहुंचा. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 8 तक जा पहुंची. ताजा मामला मुंबई से आ रहा है, जहां एक विदेशी नागरिक ने दम तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा असर वाला राज्य महाराष्ट्र है. लॉकडाउन के पहले ही दिल्ली के बॉर्डर पर मुश्किल स्थिति पैदा हो गई. दिल्ली से नोएडा आने वालों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
A man identified as a citizen of the Philippines succumbed to renal failure and respiratory distress in Mumbai. The man initially tested positive for Covid-19 and was shifted from Kasturba hospital to a private healthcare facility where he tested negative the second time around. Watch video.