scorecardresearch
 
Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग में चीन से आने वाले पार्सल से खतरा? देखें क्या बोले विशेषज्ञ

ऑनलाइन शॉपिंग में चीन से आने वाले पार्सल से खतरा? देखें क्या बोले विशेषज्ञ

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में और खासकर इंटरनेट पर इतने तरह की जानकारियां फैल रही हैं कि लोग चीन से आई हर चीज को हाथ लगाने से डर रहे हैं. भारत में चीन से आने वाले सामान की आपूर्ति रुकी हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या ऑनलाइन शॉपिंग में चीन से आने वाले सामान या पार्सल से खतरा है. इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि चीन से आने वाले उत्पादों या पैकेट से वायरस के फैलने का जोखिम बहुत कम है. विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि अगर आपके पास कोई भी ऑनलाइन पार्सल आ रहा है तो उसे लेने से पहले एहतियात जरूर बरतें. देखें पूरा वीडियो.

The pneumonia outbreak caused by novel corona virus in China has received a huge amount of attention in the world. The overseas e commerce industry has also been severely affected. Many overseas buyers, worried about being infected by the virus, have rejected the packages shipped from China. While many others have sent e-mails asking the sellers whether their goods are affected by the pneumonia virus or if it's safe to receive packages from China. Watch what experts have to say about the corona virus.

Advertisement
Advertisement